प्रशांत किशोर बोले- केवल अपनी बेटी चाहता है बंगाल, याद रखें मेरा पुराना ट्वीट

Saturday, Feb 27, 2021 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में आठ चरणों में मतदान करवाएं जाएंगे और दो मई को परिणामों की घोषणा होगी। इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट से राजनीति में सियासी सरगर्मी को बढ़ाने की कोशिश की है। उन्होंने अपने पुराने ट्वीट को याद रखने की बात कही है। 


बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने में उन्होंने दावा किया था कि, 'अगर भाजपा बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा।' किशोर ने कहा था, 'मीडिया का एक वर्ग भाजपा के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, इससे साफ है कि भाजपा दहाई के आंकड़े के लिए संघर्ष कर रही है। अगर भाजपा बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा।'



किशोर ने शनिवार की सुबह एक और ट्वीट कर लिखा कि, 'भारत में लोकतंत्र की अहम लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी और बंगाल के लोग अपने संदेश के साथ तैयार हैं। बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है। 2 मई को मेरा पिछला ट्वीट जरूर देखिएगा।'

जानें बंगाल चुनावी शेड्यूल
पश्चिम बंगाल में  27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 2 मई को होगी। पहले चरण का मतदान  27 मार्च को, दूसरे चरण का 1अप्रैल को, तीसरे चरण का 6 अप्रैल को, चौथे चरण का 10 अप्रैल को,  पांचवे चरण का 17 अप्रैल को, छठे चरण का 22 अप्रैल को, सातवें चरण का 26 अप्रैल को और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। 

rajesh kumar

Advertising