वैष्णो देवी मंदिर के पास तीर्थ यात्रियों के लिए ‘प्रसाद सेवा', सालभर-चौबीसों घंटे उपलब्ध

Friday, Feb 21, 2020 - 09:20 PM (IST)

जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भवन जाने के पारंपरिक रास्ते में सांझी छत पर शुक्रवार से नि:शुल्क ‘प्रसाद सेवा' शुरु की है। बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि तीर्थ यात्रियों के लिए यह सेवा पूरे साल चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी। जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले में स्थित इस तीर्थ में सेवा का शुभारंभ करने के बाद कुमार ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को ‘प्रसाद सेवा' भवन में हलवा, काला चना और चाय दी जाएगी।



उन्होंने बताया प्रसाद सेवा सुविधा के पास ही तीर्थयात्रियों के लिए छज्जेदार प्रतीक्षालय भी बनाया गया है ताकि बरसात और अन्य खराब मौसम में उन्हें कोई दिक्कत ना हो। कुमार ने बताया कि श्राइन बोर्ड मई, 2019 से ही ताराकोटे में निशुल्क सामुदायिक रसोई चलाता है। यह भी चौबीसों घंटे काम करती है। 

rajesh kumar

Advertising