नेपाल की यात्रा पर जाएगे प्रणव मुखर्जी

Thursday, Oct 27, 2016 - 07:23 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दो से चार नवंबर तक नेपाल की तीन दिन की यात्रा पर जाएगे। नेपाली राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी के निमंत्रण पर मुखर्जी काठमांडू के अलावा पोखरा और जनकपुर भी जाएगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां नियमित ब्रीङ्क्षफग में बताया कि मुखर्जी विगत 18 साल में नेपाल की यात्रा पर जाने वाले पहले राष्ट्रपति हैं। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जायेगा। इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति की श्रीमती भंडारी से आपसी हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत होगी। वह प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड और अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। स्वरूप ने कहा कि मुखर्जी की यात्रा इस बात का परिचायक है कि भारत सरकार इस मित्र देश के साथ अपने सदियों पुराने संबंधों, हमारी अद्वितीय साझेदारी, साझा ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रिश्तों तथा दोनों देशों की जनता के बीच संबंधों को और मजबूत करने को बहुत महत्व देता है। भारत नेपाल संयुक्त आयोग की चौथी बैठक में भाग लेने यहां आये नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत के साथ बैठक में भारतीय अधिकारियों ने राष्ट्रपति की नेपाल यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। स्वरूप ने संयुक्त आयोग की बैठक के बारे में पूछे जाने पर कहा कि महत एवं विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर की सह अध्यक्षता में हुई इस बैठक में क्षेत्रीय एवं उपक्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। भूकंप के बाद पुनर्निर्माण, पनबिजली परियोजनाएं, भारत नेपाल सीमा पार रेल संपर्क, सड़क संपर्क, इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट, पाइपलाइन आदि बिछाने में प्रगति की समीक्षा की गयी।
Advertising