प्रणब मुखर्जी की चुटकी- कृप्या मेरे सम्मान के लिए न हों खड़े, अब में नहीं रहा राष्ट्रपति

Monday, Nov 20, 2017 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। दिल्ली में जस्टिस वी आर कृष्ण अय्यर की 102वीं जयंती के मौके पर कॉस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने ऐसी बात कही जिससे उनका सम्मान और बढ़ गया। दरअसल कार्यक्रम में भाषण देने के बाद प्रणब मुखर्जी अपनी सीट पर वापस लौट रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद लोग अपनी सीट से खड़े हो गए और मुखर्जी के अपने सीट पर बैठने का इंतजार करने लगे। इस बात पर पूर्व राष्ट्रपति ने बड़ी विनम्रता से कहा कि कृपया आप लोग खड़े न होइए, औपचारिकतावश के लिए भी नहीं, क्योंकि मैं अब राष्ट्रपति नहीं रहा।

इस कार्यक्रम में ऐसे कई मौके देखने को मिले जहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, वरिष्ठ वकील फली ए नरीमन और जस्टिस एक के पटनायक ने अपनी हाजिर जवाबी से माहौल को मनोरंजक बनाये रखा। मुखर्जी ने अपने भाषण में वी आर कृष्ण अय्यर को भारत माता का महान सपूत बताया। उन्होंने कहा कि अलग- अलग राजनीतिक विचारधारा होने के बावजूद उन दोनों के बीच बेहद प्यार भरे रिश्ते थे। उन्होंने कहा कि कानून और संविधान के क्षेत्र में और लोगों को आने की जरूरत है। डा. मुखर्जी के मुताबिक इस क्षेत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट और मेडिकल फील्ड के लोगों का भी स्वागत होना चाहिए।

Advertising