मनी लॉन्ड्रिग केस: ED ने NCP नेता प्रफुल पटेल से 12 घंटे तक की पूछताछ

Friday, Oct 18, 2019 - 11:36 PM (IST)

मुंबई: राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल से धन शोधन जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को करीब 12 घंटों तक पूछताछ की। धनशोधन की यह जांच अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के सहायक इकबाल मिर्ची की कथित गैर कानूनी संपति से जुड़ी है।

 
संप्रग सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल रात करीब साढ़े 10 बजे दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय से बाहर निकले। वह सुबह साढ़े 10 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने पहले बताया कि वरिष्ठ ईडी अधिकारी शाम करीब साढ़े छह बजे कार्यालय से चले गए थे लेकिन जांच अधिकारी के साथ पटेल की पूछताछ चलती रही।

shukdev

Advertising