PM Internship Scheme: 24 घंटे में हुए डेढ़ लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹5000, जानें कैसे करें आवेदन

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 08:47 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें मात्र 24 घंटे में 1,55,109 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना के तहत देश की टॉप-500 कंपनियों में से 192 ने 90,000 से अधिक इंटर्नशिप अवसरों की पेशकश की है।

मुख्य तथ्य:

  • इंटर्नशिप का विवरण: 90,000 से अधिक इंटर्नशिप के मौके देश के सभी 737 जिलों में उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से 45% अवसर केवल पांच राज्यों के लिए हैं।
  • राज्यों में वितरण: सबसे अधिक 10,000 से ज्यादा मौके महाराष्ट्र के जिलों के लिए पेश किए गए हैं। इसके अलावा, गुजरात में 9,311, तमिलनाडु में 9,827, उत्तर प्रदेश में 7,156 और कर्नाटक में 8,326 अवसर शामिल हैं।
  • पायलट प्रोजेक्ट: पहले दिन (3 अक्टूबर) को केवल चार राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड और तेलंगाना) में तीन सेक्टर के लिए 1,077 इंटर्नशिप मौके पेश किए गए थे।
  • उम्र और योग्यताएं: योजना के लिए 21 से 24 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं, जो ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। योग्यताएं 10वीं, 12वीं पास, आईटीआई, पॉलीटेक्निक सर्टिफिकेट, या विभिन्न डिग्री धारकों के लिए हैं।
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ: पहले बैच के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 26 अक्टूबर को सरकार चयनित उम्मीदवारों की सूची कंपनियों के साथ साझा करेगी।

उम्मीदवार इस योजना के लिए pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News