गुजरात चुनाव: ‘पप्पू’ के इस्तेमाल पर लगी रोक तो परेश रावल ने इस तरह कसा तंज

Wednesday, Nov 15, 2017 - 08:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान ‘पप्पू’ शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। आयोग के इस आदेश के बाद भाजपा सांसद और अभिनेता परेश रावल ने कुछ अलग अंदाज में कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधा है। परेश रावल ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘प.पु.राहुल भाई …।’ हालांकि पढ़ने में इस शब्द का उच्चारण पपू जैसा ही लगता है लेकिन ट्विटर पर लोग ने इसकी अपने ही अंदाज में व्याख्या की।

बता दें, भाजपा के एक विज्ञापन में ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने इस विज्ञापन को मर्यादा के खिलाफ बताया और इस शब्द को विज्ञापन से हटाने का आदेश दिया और गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान ‘पप्पू’ शब्द के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी।

इस पर अक्षय कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘प-पगलेपन, प-पुष्तैनी राहुल भाई।’ इसी तहत मयंक सेठी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘पपू की जगह आप पीडी लिख सकते हैं क्या।’ गौतम शर्मा ने लिखा, ‘कहीं लोग एेसा ना समझ लें कि आपने इसे परमपूज्य राहुल भाई लिखा है।’

इस वक्त गुजरात विधानसभा के धुआंधार चुनाव प्रचार हो रहा है। भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों की तरफ से सोशल मीडिया और चुनावी अभियानों में खूब बयानबाजी  हो रही है। परेश रावल के इस ट्वीट पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘बाबू भाई आप भी इसी लिस्ट में शामिल में हो रहे है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘आज पपू पास हो गया।’ 

 


 

Advertising