बिजली की कटौती के खिलाफ शोपियां बंद

Tuesday, Nov 21, 2017 - 11:39 AM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां कस्बे में बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ नाराजगी प्रकट करने के लिए मंगलवार को पूर्ण बंद रखा गया है। लोगों का आरोप है कि कश्मीर में अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है और इससे सर्दी में लोगों को परेशानी हो रही है। सिर्फ यही नहीं बल्कि कई जगहों पर लोगों ने रोड ब्लाक किए और दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे। स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि जब से श्रीनगर से दरबार मूव  होकर जम्मू गया है तभी से लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।


गौरतलब है कि बिजली विभाग ने कश्मीर के मीटरयुक्त क्षेत्रों में हर दिन में तीन बार के लिए एक-एक घंटे कट करने को कहा है जबकि जिन क्षेत्रों में मीटर नहीं लगाए गए वहां पर दिन में तीन बार दो-दो घंटे का कट लगाने के निर्देश दिए हैं। इससे भी लोगों में काफी रोष है और उनका कहना है कि विभाग अघोषित कटौती भी कर रहा है।
 

Advertising