सीमांत इलाकों में दस घंटों से भी ज्यादा लग रहा बिजली कट

Monday, Jul 08, 2019 - 07:03 PM (IST)

 कठुआ : सीमांत क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीणों, किसानों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। इसी के चलते ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल किसान संगठन के घनिश्याम शर्मा की अगुवाई में डी.सी. कठुआ डॉ राघव लंगर और बिजली विभाग के अधिकारियों से मिला। घनिश्याम शर्मा ने कहा कि यह ग्रामीण खनवाल इलाके से आए हैं लेकिन बिजली समस्या पूरे सीमांत इलाके में है। हर रोज दस से बारह घंटों का बिजली कट लग रहा है। ऐसे में किसानों ेको अपने खेतों में सिंचाई को लेकर परेशानियां आ रही हैं। धान की पनीरी सूख रही है जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग से कई बार गुहार लगाई गई है कि बिजली आपूर्ति नियमित दी जाए और अघोषित कटौती बंद की जाए लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि  वे फिलहाल प्रशासन से भेंट करने आए हैं और उन्हें समस्याएं बताई हैं। ऐसे में विभाग और प्रशासन ने उचित कदम न उठाए तो किसान, ग्रामीण संघर्ष करते हुए सडक़ों पर उतरने को मजबूर हो जाएगा जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
 
 

Monika Jamwal

Advertising