कोयले की कमी: कई राज्यों में बिजली संकट...केंद्र सरकार बोली, 3-4 दिन में ठीक हो जाएगी स्थिति

Sunday, Oct 10, 2021 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में बढ़ते कोयला संकट के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कोयले की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि के कारण बिजली उत्पादन घटा है लेकिन यह स्थिति तीन-चार दिन में ठीक हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के कई इलाकों में अत्यधिक वर्षा से भी बिजली उत्पादन संयत्रों में कोयले की कमी हुई है। जोशी ने कहा कि हम अगर आप पिछले कई सालों से तुलना करेंगे तो सितंबर माह के दौरान कोयला का उत्पादन और आपूर्ति उच्चतम स्तर पर हुई है और विशेष कर अक्तूबर महीने के दौरान।

अगले तीन से चार दिनों में स्थिति ठीक हो जायेगी।'' उन्होंने कहा कि आयातित कोयले की अंतर्राष्ट्रीय कीमत अचानक से बढ़ गई है। आयातित कोयले का इस्तेमाल करने वाले बिजली संयंत्रों ने बिजली उत्पादन बंद कर दिया। उन्होंने उत्पादन बंद कर दिया है इसलिए बिजली उत्पादन का पूरा भार अब घरेलू कोयले पर है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अगले एक-दो दिनों में कोयले की उपलब्धता को लेकर 'पूरी जानकारी' साझा करेंगे।

Seema Sharma

Advertising