NDLS Stampede: मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, 15 लोगों की दम घुटने से मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 09:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि इनमें से 15 की मौत दम घुटने से हुई, जबकि दो की मौत सीने पर गंभीर चोट लगने से और एक की मौत सिर पर गहरी चोट के कारण हुई। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम राम मनोहर लोहिया अस्पताल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में किया गया।

रेल मंत्रालय ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट शनिवार को सौंपे जाने की उम्मीद है, और इसके बाद ही पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी। जांच समिति ने घटनास्थल का दौरा किया और 203 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इकट्ठा की है। पुलिस ने जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के दौरान, 15 फरवरी की रात करीब 9 बजे भगदड़ के कारण कई लोग बेहोश हो गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दो लोगों की मौत सीने पर गहरी चोट लगने से हुई, जबकि एक व्यक्ति की मौत सिर और छाती पर किसी भारी वस्तु के प्रहार से हुई थी।

मृतकों के परिजनों को शव लेने के बाद नकदी दी गई, क्योंकि सरकार ने उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। भगदड़ की शुरुआत उस समय हुई जब प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म के बदलाव की घोषणा की गई, जिससे यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News