दिल्ली में मुसलमानों को लेकर लगे पोस्टर, विवादों में घिरी AAP

Tuesday, Aug 22, 2017 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें वो कथित तौर पर मुसलमानों को एकजुट होकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने इन पोस्टरों को फर्जी करार देते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 


पोस्टर में लिखा है कि मुसलमानों के बुजुर्गों ने हजारों सालों तक दिल्ली पर राज किया है और आगे भी ऐसा करने के लिए उन्हें एक होकर वोट देना होगा। पोस्टर में बार-बार कहा जा रहा है कि सभी मुसलमानों को एक होकर वोट देना है। इस पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी लगी हुई है। पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इमरान की जमकर आलोचना होने लगी। विवाद बढऩे के बाद इमरान ने सफाई देते हुएकहा कि ये पोस्टर उनके द्वारा नहीं लगाए गए हैं। उन्होंने लिखा बवाना उप चुनाव को लेकर मेरे नाम का फर्जी पोस्टर बनाया गया है। 
 

 

Advertising