दुबई में लगेगी भगवद् गीता की प्रासंगिकता पर प्रदर्शनी

Monday, Dec 31, 2018 - 04:34 PM (IST)

दुबईः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के जश्न के हिस्से के तौर पर इस सप्ताह दुबई में भगवद् गीता की प्रासंगिकता पर पोस्टरों की एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी चार जनवरी से शुरू होगी जिसमें महात्मा गांधी के विचारों का प्रचार किया जाएगा और विभिन्न प्रकार के दस्तकारी वाले खादी उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के जश्न के हिस्से के तौर पर प्रदर्शनी ‘गीता इंटेलिजेंस’ का आयोजन किया जाएगा। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ही इस प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। यह प्रदर्शनी 5000 साल पुराने शास्त्र भगवद् गीता में वणित जीवन, सफलता, पूर्णता के लिए सतत, समावेशी और समृद्ध रणनीतियों की झलक दिखाएगी।

 

Tanuja

Advertising