उज्जवला योजना के तहत हर गरीब परिवार को मिलेगा गैस कनेक्शन

Wednesday, Oct 24, 2018 - 07:19 PM (IST)

कठुआ  : केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत जिला कठुआ में 24 हजार 476 कनेक्शन  वितरित किए जा चुके हैं। जबकि जो परिवार रह गए हैं उन्हें भी आवेदन करने पर कनेक्शन दिए जाएंगे। इसी को लेकर बुधवार को आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सहायक निदेशक टी.पी. सिंह ने कहा कि डिवकाम के आदेशों पर गैस एजेंसी प्रबंधकों को यहां बुलाकर उनके साथ बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि एस.सी., एस.टी., ए.वाई. की श्रेणी में आने वाले परिवारों को कनेक् शन दिए गए हैं जबकि ताजा आदेश उन्हें डिवकाम से आए हैं कि इस योजना के तहत कोई वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी के चलते ही प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा रहा है।

गैस प्रबंधकों को कहा गया है कि वे निशुल्क सामान आवेदन करने पर लोगों को दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ने आवास योजना के तहत जिन लोगों के घरों को बनाया है उन्हें  फिलहाल कनेक्शन नहीं दिया गया क्योंकि विभाग की ओर से कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। बहरहाल इसी बारे में अधिकारियों से बात की जाएगी ताकि आवास योजना का लाभ लेने वालों को उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि जिन्हें कनेक्शन मिलें और उन्हें गैस चूल्हा आदि इंस्टाल नहीं करने आता, उन्हें भी इसके लिए इंजीनियर की सहायता दी जाएगी और वे डोर-टू-डोर जाकर लोगों के इसके संचालन के प्रति बताएगा। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising