पुलवामा हमले के बाद बंद हुई पुंछ-रावलाकोट बस सेवा फिर बहाल

Monday, Feb 25, 2019 - 01:04 PM (IST)

पुंछ : सोमवार को एक सप्ताह बंद रहने के बाद भारत और पीओके  के बीच चलने वाली पुंछ रावलाकोट बस सेवा फिर से बहाल हो गई। यह बस सेवा 1947, 1965 और 1971 में बिछड़ गये परिवारों को आपस में मिलवाने के लिए चलाई गई थी। सोमवार को पाक अधिकृत क्षेत्र के 10 नागरिक भारत में अपने रिश्तेदारों के पास एक महीना बिताने बाद वतन लौट गयेे जबकि 2 भारतीय नागरिक पहली बार पाक अधिकृत क्षेत्र में बसे रिश्तेदारों से मिलने के लिए उस पार गए।


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आत्मघाती हमले के बाद  पिछले सोमवार को पुंछ रावलाकोट बस सेवा स्थगित कर दी गई थी। पुंछ रावलाकोट बस एथॉर्टी के अधिकारी जहांगीर अहमद का कहना है कि नियंत्रण रेखा के आर पार हर सप्ताह चलने वाली बस पिछले सोमवार को तनाव के कारण बंद कर दी गई थी, जोकि आज दोबारा बहाल हो गई है।  पाक अधिकृत क्षेत्र निवासी मोहम्मद असलम बट्टी का कहना है कि बस सेवा बंद नहीं करनी चाहिए बल्कि और रास्ते खोलने चाहिए ताकि हम लोग आपस में ज्यादा से ज्यादा मिलें और एक दूसरे को जाने तो तनाव अपने आप कम हो जाएगा।  
 

Monika Jamwal

Advertising