दो महिला यात्रियों को लेकर रवाना हुई पुंछ रावलाकोट बस, कोई नया यात्री नहीं हुआ सवार

Tuesday, Sep 03, 2019 - 01:57 PM (IST)

पुंछ : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से बने तनाव पूर्ण हालत के बीच पुंछ जिले से पुंछ रावलाकोट बस खाली ही सीमा पार गई। बस में पीओके की सिर्फ दो महिलाएं सवार थीं जबकि इस पार का कोई भी नया यात्री सीमा पार नहीं गया। दो यात्रियों को लेकर बस ने सीमा पर बने गेट को कड़ी सुरक्षा के बीच पार किया।


जानकारी के अनुसार सीमा पार गई दोनों महिला यात्री भारत में पिछले एक महीने से अपने रिश्तेदारों के पास रह रहीं थीं और सोमवार को वापस अपने घरों को लौट गईं। संभावना है कि अगले हफ्ते पुंछ रावलाकोट बस नहीं चलेगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से दो हफ्ते पहले पुंछ जिले में चककां दा बाग की राहें मिलन पर बने गेट नहीं खेले गए थे, जिसके बाद पिछले हफते भारत के आग्रह पर पाकिस्तान की तरफ से गेट खोले गए थे और इस पार से  40 पीओके नागरिक भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलकर वतन वापस थे। जबकि उस पार पी ओ में गए चार भारतीय नागरिक भी अपने वतन वापस आए थे। 
 

Monika Jamwal

Advertising