करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ पुल, ट्रैफिक से मिलेगी निजात

Monday, Dec 12, 2016 - 01:39 PM (IST)

नयागांव(मुनीष) : लोक निर्माण विभाग की ओर से गांव माजरा टी-प्वाइंट के पास करोड़ों की लागत से पुल बनाया गया है। इसे बनाने में साल का वक्त लगा। बढ़ते ट्रैफिक व लोगों की सुविधा के मद्देनजर इस पुल का निर्माण किया गया है। लोक निर्माण विभाग ने करीब 20 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया। 

 

ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए बनाया पुल : 
पहले सिसवां टी-प्वाइंट के पास चौराहा होने से हादसों की आशंका बनी रहीत थी। इसके मद्देनजर सरकार ने जनता की सुरक्षा के लिए नए पुल का निर्माण किया। इस दौरान इस पुल से एक तरफ से वाहन गुजरते हैं ताकि हादसों को रोका जा सके। साथ ही हिमाचल व गांवों को जाने की तरफ पुल के साथ स्लिप रोड भी बनाया है।

 

लाइटों सहित लगे कैमरे : 
पुल के दोनों ओर एल.ई.डी. लाइट्स भी लगाई हैं जो ग्माडा की ओर से लगाई गई है। इस दौरान पुल से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाए गए है। 


 

Advertising