अरुणाचल की पहली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल बनी पोंग डोमिंग, CM खांडू ने दी बधाई

Tuesday, Sep 24, 2019 - 09:58 AM (IST)

ईटानगरः पोनूंग डोमिंग के अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल बनने पर राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बधाई दी है। डोमिंग भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनने वाली अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण, मेजर पोंग डोमिंग ने इतिहास रच दिया। पोनूंग डोमिंग अरुणाचल प्रदेश से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल तक पहुंचने वाली पहली महिला सैन्य अफसर हैं।

 

पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट के जीटीसी की रहने वाली पोनूंग डोमिंग अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। पिछले महीने विंग कमांडर शैलजा धामी भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग यूनिट में फ्लाइट कमांडर में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं। उन्होंने 26 अगस्त को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में चेतक हेलिकॉप्टर यूनिट का चार्ज संभाला था।

Seema Sharma

Advertising