लखनपुर में आबकारी विभाग ने जब्त किया 3600 किलो पॉलिथीन

Tuesday, Mar 05, 2019 - 05:21 PM (IST)

कठुआ : आबकारी विभाग ने प्रतिबंधित पॉलिथीन की तस्करी के प्रयासों को विफल किया है। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीमों ने   ट्रक को रोका जिसके बाद जांच में  ट्रक से 3600 किलोग्राम पॉलिथीन  जब्त कर लिया गया। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक संख्या एचपी 73-0329 की जांच में प्रतिबंधित पॉलिथीन की खेप बरामद हुई है, जिसे एंटी पॉलिथीन चेक पोस्ट को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को एक सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में पंजाब से पॉलिथीन की खेप को जम्मू कश्मीर में पहुंचाया जा रहा है इस सूचना के आधार पर टीम में जगह जगह पर नाका लगाया  कर छानबीन शुरू कर दी और इस दौरान एक ट्रक को पॉलिथीन  के साथ जप्त कर लिया गया मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।
 

Monika Jamwal

Advertising