दिल्ली: हवा चलने से प्रदूषण का स्तर थोड़ा गिरा, लेकिन एयर क्वालिटी अब भी ‘गंभीर'

Tuesday, Nov 05, 2019 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हवा की गति में मामूली वृद्धि होने से प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आई है लेकिन एयर क्वालिटी अब भी ‘गंभीर' बनी हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘महा' और एक पश्चिमी विक्षोभ से बुधवार और गुरुवार को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली-NCR समेत उत्तरी मैदानी हिस्सों में बारिश के आसार हैं जिससे स्थिति में और सुधार होगा।

आज सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AIQ 500 से ज्यादा ही दर्ज किया गया। आनंद विहार में 498, नोएडा सेक्टर-62 में 394 दर्ज किया गया। बता दें कि सोमवार शाम 4 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 416 दर्ज किया गया जो अब भी ‘गंभीर' श्रेणी में है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हवा की रफ्तार में वृद्धि से प्रदूषणकारी तत्वों को दूर दूर तक छिटकने में मदद मिली है।

Seema Sharma

Advertising