सभी पटाखों से प्रदूषण नहीं होता है- RSS

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 06:12 PM (IST)

भोपालः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा है कि इस मसले पर अदालत को संतुलित विचार रखना चाहिए।

भोपाल में अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिवसीय बैठक के बाद संघ के महासचिव सुरेश भैय्याजी जोशी ने कहा कि सभी पटाखों से प्रदूषण नहीं होता है। एेसे में तो कल को कोई भी दिवाली के मौके पर दीया जलाने पर भी आपत्ति कर सकता है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को इस मसले पर दोबारा सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने कहा था कि कुछ लोग इस मसले को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

अदालत के इस फैसले को कई लोगों ने औरंजेब के कानून से तुलना की थी। एक ओर लोग जहां प्रदूषण के कारक पटाखों को दूसरे धर्मों की धार्मिक रस्मों से तुलना कर रहे हैं, वहीं किसी ने अभी तक उन पटाखों की लिस्ट नहीं जारी की है जिनको चलाने से प्रदूषण नहीं होता हो। 

सरकार के कामकाज में दखल देने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर भैया जी जोशी ने कहा कि बीजेपी में ऐसे लोग हैं जो वैचारिक रूप से हमसे जुड़े हुए हैं लेकिन इसे सरकार के कामकाज में दखलअंदाजी नहीं कहा जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News