बारिश के रुकते ही खराब हुई दिल्ली की हवा, बढ़ा प्रदूषण का प्रकोप

Thursday, Sep 20, 2018 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्लीः मानसून भी दिल्ली के प्रदूषण को कम नहीं कर पाया। दरअसल, पिछले 11 दिनों से राजधानी दिल्ली में बारिश नहीं हुई। इसके चलते एयर क्वालिटी का स्तर गिरा है और उसमें प्रदूषण की मात्रा तीन गुणा अधिक पाई गई। दिल्ली में 9 सितंबर के बाद अब तक बारिश नहीं हुई है। बुधवार को दोपहर हवा की गुणवत्ता का स्तर 172.7 तक पहुंच गया। मानसून के बाद डेढ़ महीने में ऐसा हुआ है कि इसका स्तर 180 पर पहुंचा है।

इससे पहले अगस्त में भी एयर क्वालिटी का स्तर गिरा था, लेकिन बारिश ने प्रदूषण को पूरी तरह से साफ कर दिया था। सितंबर के शुरुआती हफ्ते तक हवा साफ-सुथरी थी, लेकिन धीरे-धीरे फिर से राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।

वहीं, मौसम विभाग ने 21 से 24 सितंबर तक दिल्ली सहित पांच राज्यों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि राजधानी में एयर क्वालिटी में सुधार होगा। 

Seema Sharma

Advertising