दिल्ली प्रदूषण: NGT ने उपराज्यपाल के फैसले पर उठाए सवाल

Thursday, Nov 17, 2016 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्लीः नैशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने दिल्ली में निर्माण की अनुमति देने के उपराज्यपाल नजीब जंग के फैसले पर सवाल उठाए है। दरअसल, उपराज्यपाल नजीब जंग ने वायु प्रदूषण की स्थिति पर कल हुई समीक्षा बैठक में निर्माण एवं ढहाने की गतिविधियों पर लगी रोक हटा ली थी, जिसके बाद एनजीटी ने इस पर  सवाल उठाया है।

गाैरतलब है कि वायु प्रदूषण को लेकर उपराज्यपाल (एलजी) नजीब जंग द्वारा मंगलवार को राजनिवास में बुलाई गई समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आए कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में पीएम 10 में एक तिहाई और पीएम 2.5 में एक चौथाई की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद एलजी ने दैनिक भोगी कर्मचारियों की आमदनी को देखते हुए निर्माण-तोड़फोड़ की गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटा दिया। हालांकि, एलजी ने निर्माण स्थलों पर धूल को लेकर विशेष प्रयास को जारी रखने का निर्देश दिया और साथ ही यह भी कहा कि निर्माण स्थलों पर धूल को रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए जाए। 

Advertising