शरद यादव को लेकर राजनीति गरमाई, राजद नेता ने लगाई जदयू नेताओं को फटकार

Tuesday, Aug 29, 2017 - 12:17 PM (IST)

पटना : राजद की भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली मेें जदयू से बागी हुए नेता शरद यादव के शामिल होने पर राजनीति बहुत गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार लगातार शरद यादव पर हमला बोल रही है। राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि दल बदल कानून के चलते शरद यादव के खिलाफ कार्रवाई के बयानों का कोई अर्थ नही बनता है। उन्होंने जदयू नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा है कि पहले वह दल बदल कानून पर पूरी जानकारी हासिल करें फिर किसी नतीजे पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर किसी को बोलने का पूरा अधिकार है।

रघुवंश प्रसाद के अनुसार शरद यादव ने पार्टी विरोधी किसी गतिविधि को अंजाम नही दिया है। जदयू महासचिव के सी त्यागी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि दलबदल कानून के अनुसार अगर कोई अपनी पार्टी से हटकर किसी दूसरे दल की रैली में भाग ले तो वह पार्टी की सदस्यता त्याग देता है। उन्होंने यह भी कहा था कि इससे पूर्व कैप्टन जय नारायण निषाद और उपेंद्र कुशवाहा भी अपनी राज्यसभा सदस्यता से इसी कारण हाथ धो बैठे थे। त्यागी ने यह भी कहा था कि शरद के खिलाफ वे उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू से शीघ्र बातचीत करेंगे।

बता दें कि शरद यादव जदयू को जवाब देने के लिए अपने कमर कस चुकें हैं। शरद यादव के दल ने 17-18 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई बुलाने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया जाएगा।   


 

Advertising