बिहार उपचुनावः राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के लिए कसी कमर

Sunday, Mar 04, 2018 - 05:29 PM (IST)

पटनाः बिहार में होने वाले उपचुनावों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। अररिया में लोकसभा और भभुआ, जहानाबाद में विधानसभा के उपचुनाव 11 मार्च को होने हैं। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। सभी पार्टियों ने चुनावों के प्रचार को लेकर रणनीति बना ली है। जहां एक तरफ त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्त्ताओं में खुशी की लहर है वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में इन परिणामों के चलते मायूसी छा गई है। 

सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावों के प्रचार के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए हैं। वह पांच मार्च से प्रचार पर उतरेंगे। इसके साथ ही जदयू से बागी हो चुके नेता शरद यादव महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे।

बता दें कि इन उपचुनावों में एनडीए के सहयोगी दल भाजपा ने अररिया और भभुआ से अपना उम्मीदवार उतारा है वहीं जदयू ने जहानाबाद से अपना उम्मीदवार चुनाव में खड़ा किया है। दूसरी तरफ महागठबंधन में राजद ने अररिया और जहानाबाद से अपना उम्मीदवार उतारा है और भभुआ सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।   

Advertising