नीति आयोग की MP सरकार को सलाह, 10% टैक्स घटाएं पैट्रोल 4.86 रु. सस्ता होगा, लेकिन सरकार राजी नहीं

Saturday, May 26, 2018 - 12:38 PM (IST)

भोपाल : पूरे देश में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों से हाहाकार मचा हुआ है। लगातार बढ़ते दामों के चलते शनिवार को भोपाल में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर और महंगा बिकेगा। हालांकि एक दिन पहले नीति आयोग ने राज्य सरकारों को 10 से 15 फीसदी टैक्स कम करने की सलाह दी थी। लेकिन मप्र सरकार इसके लिए राजी नहीं है। अगर सरकार इस सलाह को मानकर पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमतों पर 10 फीसदी टैक्स घटाती है तो पेट्रोल 4.86 और डीजल 5.18 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा और इससे सरकार का राजस्व करीब 838 करोड़ रुपए घट जाएगा।

बता दें कि सरकार पहले ही मौजूदा वित्तीय वर्ष में इस टैक्स से 1600 करोड़ रुपए कमा चुकी है, जो कि पिछले साल की उसकी आय से 16% ज्यादा है। पिछले साल सरकार ने पैट्रोल-डीजल से 9350 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, अगर सरकार नीति आयोग की सलाह पर 10 प्रतिशत ट3क्स घटाती है तो सरकार को इसकी आमदनी 8412 करोड़ रुपए होगी। लेकिन, वित्त मंत्री जयंत मलैया से जब टैक्स कम करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सरकार इस पर विचार नहीं कर रही।

रोज कितनी खपत, कितनी कमाई

बता दें कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल का खपत रोजाना 63 लाख 75 हजार लीटर है और इसकी कमाई 14.12 करोड़ रुपए यानी प्रति लीटर 22.15 रुपए है। टैक्स कम होने से यह कमाई 17.29 रुपए प्रति लीटर हो सकती है। वहीं, प्रदेश में डीजल की खपत रोजाना 1 करोड़ 37 लाख लीटर है और इसकी कमाई 18.80 करोड़ रुपए यानी प्रति लीटर 13.63 रुपए है। टैक्स घटने के बाद यह कमाई 8.45 रुपए हो जाएगी।

 

 

prashar

Advertising