नीति आयोग और प्लान इंडिया मिलकर पांच राज्यों के महत्वाकांक्षी जिलों में काम करेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 11:20 PM (IST)

नई दिल्ली : नीति आयोग और प्लान इंडिया ने देश के सात महत्वाकांक्षी जिलों में मिलकर काम करने के लिए साझेदारी की है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर, उत्तराखंड के हरिद्वार, झारखंड के हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूमि व खूँटी, राजस्थान के करौली और बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य एवं पोषण सूचकों मजबूत बनाया जाएगा। आयोग के उप महानिदेशक (इवैल्युएशन) राकेश रंजन और प्लान इंडिया की कार्यकारी निदेशक भाग्यश्री देंगले ने इस आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए। 

इस अवसर पर, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी मौजूद थे। कांत ने कहा कि महत्वाकांक्षी जिलों में सरकारी प्रयासों को मजबूत बनाने के लिए विकास सहयोगियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इनके साथ बेहतर जानकारी और व्यवहारिक सहायता प्रदान की जा सकेगी। अलग-अलग क्षेत्रों की क्षमताओं का तालमेल, बेहतर प्रशासनिक कुशलता और प्रमाण-आधारित नीतियां ही महत्वाकांक्षी जिलों के कार्यक्रम की पहचान हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News