J&K में अमन की ईद- नमाजियों से गले मिले पुलिसवाले, मुंह भी कराया मीठा

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 11:49 AM (IST)

श्रीनगरः देशभर में आज ईद उल अजहा (बकरीद) की काफी धूम है। अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी ईद का काफी उल्लास है। अनुच्छेद 370 को लेकर जम्मू-कश्मीर में दारा 144 लगाई गई थी, हालांकि इसे जम्मू में आज ढील दी गई है। हालांकि श्रीनगर के डेवलेपमेंट कमिश्नर शाहिद चौधरी ने जानकारी दी कि घाटी में ईद को लेकर जो ढील दी गई थी वह अब वापस ले ली गई है, यानि कि धारा 144 फिर से लागू हो गई है।

PunjabKesari

श्रीनगर समेत अन्य शहरों में लोग ईद की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में पहुंचे। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस मस्जिदों के बाहर तैनात रही। वहीं नमाज अदा करने आए नमाजियों ने वहां खड़े पुलिसवालों को गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस दौरान सेना और पुलिस ने मिठाई भी बांटी और लोगों का मुंह मीठा करवाया। हालांकि राज्य में एक साथ भारी भीड़ का इकट्ठे होने पर पाबंदी है इसलिए थोड़ी-थोड़ी संख्या में ही लोगों को एकत्रित होने दिया जा रह है। ईद के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में राहत दी गई। आज बाजार भी खुले और लोगों को शहरों में घूमता हुआ भी देखा या। साथ ही जम्मू में मोबाइल फोन चल रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News