आतंकी बने युवाओं को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है पुलिस

Monday, Jun 25, 2018 - 12:27 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में पिछले कुछ सालों के दौरान आतंकवादी संगठनों में शामिल होने वाले युवकों को मुख्यधारा में वापस लेने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने पहल शुरु कर दी है। इस सिलसिले में आतंकी बने युवकों के परिजनों की मदद लेने के लिए जनता के साथ समन्वय-संवाद व कम्युनिटी पुलिस के अभियान को प्रभावी बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) एस.पी. वैद ने स्थानीय आतंकियों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनके परिजनों से संवाद-समन्वय की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस आतंकी बने युवकों के परिजनों से आग्रह कर रही है कि वह हिंसा के मार्ग पर गए बच्चों को वापस लौटने के लिए मनाए।


डी.जी.पी. ने बताया कि इस साल वादी में अब तक 80 से ज्यादा युवक आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं। इनमें कई तो पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं। उन्होंने बताया कि पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में सबसे ज्यादा स्थानीय आतंकी हैं। सबसे अधिक आतंकी पुलवामा में हैं जो श्रीनगर, कुलगाम, शोपियां, बडगाम जिले के बीच स्थित है। पुलिस लोगों विशेषकर युवकों के दिलो-दिमाग में राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करते हुए उन्हें आतंकवाद व राष्ट्रविरोधी तत्वों से दूर रखने के लिए सभी संभव कदम उठा रही है।
 

Monika Jamwal

Advertising