पुलिस को पासपोर्ट कार्यालय में बम होने संबंधी आया फर्जी कॉल

Tuesday, May 22, 2018 - 08:34 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस में मंगलवार को उस समय अफरा - तफरी मच गई जब किसी ने पुलिस कंट्रोलर रूम को पासपोर्ट कार्यालय में बम होने की सूचना दी। हालांकि बाद में पता चला कि यह कॉल फर्जी था।

पुलिस को दोपहर में एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि पासपोर्ट कार्यालय के भीतर बम रखा गया है। पासपोर्ट कार्यालय बहादुर शाह जफर मार्ग पर है , जिसके निकट ही कई मीडिया कार्यालय हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे क्षेत्र को खाली कराया गया लेकिन बाद में पता चला कि यह एक फर्जी कॉल था। पुलिस कॉल करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

 

Yaspal

Advertising