बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवकों को पुलिस ने मारा जूता, Video आया सामने

Tuesday, May 01, 2018 - 07:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सड़कों पर दुपहिया वाहन सवारों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इसके बावजूद सड़कों पर हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वाले कम ही नजर आते हैं। ऐसे में यातायात नियमाें की उल्लघंना करने वालों ​के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी बीच बेंगलुरु पुलिस का एक अनोखा ही रूप देखने को मिला जहां हेलमेट न पहनने पर युवाओं का चलान काटने की जगह जूता मारा गया। पुलिस कॉन्स्टेबल के इस कारनामे का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

वीडियो के अनुसार दो शख्स बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे  थे तभी रास्ते में दो ट्रैफिक कॉन्सटेबल खड़े थे। युवाओं को बीना हेलमेट देख एक कॉन्सटेबल आपा खो बैठा और अपना जूता उतारकर बाइक सवारों पर दे मारा जिससे उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ते-बिगड़ते बचा। इस वीडियो को रिशभ नाम के एक शख्स ने यूट्यूब पर शेयर किया जिसके बाद यह वायरल हो गई। वहीं इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। खबरों के अनुसार वीडियो सामने आने का बाद पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया गया। 

vasudha

Advertising