नाइजीरिया में बड़ा हमला होने से टला, पुलिस ने विस्फोट से पहले हमलावर को मारी गोली

Saturday, Nov 19, 2016 - 11:56 PM (IST)

लागोस: पूर्वोत्तर नाइजीरिया के एक शिविर के पास खुद को उड़ाने का प्रयास कर रहे एक आत्मघाती हमलावर को सुरक्षाबलों ने शनिवार गोली मार दी। समाचार एजेंसी ‘पीआर नाइजीरिया’ ने बताया कि घटना उस समय हुई जब मैदुगुरी शहर के मुना गारेज जिले में शरणार्थियों की शिविर में प्रवेश करने से पहले जांच की जा रही थी।   

राष्ट्रीय आपातकाल प्रबंधन एजेंसी (नेमा) के एक प्रवक्ता इब्राहित अबदुल कादिर ने आत्मघाती हमलावर के मारे जाने की पुष्टि की। अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है लेकिन हमले के स्वरूप से ऐसा लगता है कि यह हमला बोको हराम ने करवाया होगा। 

Advertising