जम्मू कश्मीर पुलिस ने कायम की मानवता की मिसाल: बचाई दो गर्भवती महिलाओं की जिन्दगी

Wednesday, Feb 14, 2018 - 04:02 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस सिर्फ लोगों की सुरक्षा का जिम्मा ही नहीं निभा रही है बल्कि जरूरत और कठिन समय में लोगों की मद्द भी कर रही है। ऐसा ही उदाहरण श्रीनगर में देखने को मिला। लारनू पुलिस स्टेशन के तहत आाने वाले गांवों की दो महिलाओं की जान बचाने में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई। लारनू के तहत गांग तंगवानी से पुलिस को फोन आया कि एक गर्भवती महिला की हालत काफी खराब है। पुलिस ने महिला को फौरन अस्पताल पहुंचाने में मद्द की।


दूसरा मामला उतरेसू का है। एसएचओ इम्तियाज अहमद अपनी टीम के साथ गांव की तरफ गये तो बर्फ के कारण पूरा रास्ता खराब था और जगह-जगह पेड़ गिरे पड़े थे। पुलिस टीम तीन किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंची और गर्भवती महिला को चारपाई पर उठाकर शंगुस अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोग पुलिस के इस प्रयास की काफी तरीफ कर रहे हैं।

Advertising