पेंशन के लिए बेटे ने 3 साल तक फ्रीजर में रखा मां का शव, अंगूठे के निशान से निकाले रुपए

Thursday, Apr 05, 2018 - 04:37 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने यहां से करीब तीन साल से फ्रिज में रखा एक महिला का शव बरामद किया है। इस शव को फ्रिज में किसी और नहीं बल्कि महिला के बेटे ने ही रखा था। पुलिस ने बताया कि मां की पेंशन को पाने के लालच में बेटे ने इतने सालों तक उसके शव को डीप फ्रिज में रखा और हर महीने मिलने वाली पेंशन को लेता रहा। इसके लिए वह हर महीने अपनी मरी मां के अंगूठे का निशान लेता था। आरोपी बेटा सुब्रत मजुमदार (46) इतने सालों से अपनी मरी मां के पेंशन से मिलने वाले पैसों से ऐश करता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी।

इतना ही नहीं आस-पड़ोस में भी किसी को शक नहीं हुआ कि सुब्रत ने घर में शव को छुपा कर रखा हुआ है। पड़ोसियों के मुताबिक उनको इतना मालूम है कि महिला की मौत हुई थी उसके बाद बेटा अंतिम संस्कार करने के नाम पर मां के शव को अपने ले गया। वहीं मृतक महिला के पति ने कबूला कि उसको अपने बेटे की इस करतूत के बारे में जानकारी थी। पुलिस ने महिला के बेटे और पति गोपाल चंद मजुमदार (89) को हिरासत में ले लिया है। बेटे ने पूरी स्कीम के साथ मां के शव को इतने सालों तक संभालकर रखा। सुब्रत को शरीर के जिन हिस्सों के सड़ने का डर था उन हिस्सों जैसे- किडनी, लीवर इत्यादि को शरीर से अलग करके एक बड़े जार में रख दिया। और बाकि शरीर को फ्रिज में। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक महिला के अन्य रिश्तेदारों से सुब्रत और महिला के पति के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Seema Sharma

Advertising