शहीद हुए जवानों के परिवारों को एक दिन का वेतन देंगे पुलिस अधिकारी

Sunday, Jun 18, 2017 - 12:32 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मूृ-कश्मीर में इस साल आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को राज्य के पुलिस अधिकारी अपना एक दिन का वेतन दान करेंगे। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इस साल आतंकी हमलों या मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए 14 जवानों को पुलिस अफसर अपने एक दिन का वेतन दान करेंगे। शहीद हुए पुलिस अफसरों में 2 एस.पी.ओ भी हैं, जिनके परिजनों को पैसा दान करने का फैसला लिया गया है। बता दें जम्मू.कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लगातार कई दिनों से मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं।


बीते शुक्रवार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर जूनैद अहमद मट्टू को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। मट्टू उन 12 खूंखार आतंकियों की सूची में शामिल था जो सुरक्षाबलों ने पिछले महीने जारी की थी। मट्टू पर 10 लाख रुपये का इनाम भी था।


16 जून को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अच्छबल में एक पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें 6 पुलिस अफसर शहीद हो गए थे। हमले में कई जवान घायल भी हो गए थे। आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया था। वहीं शहीद हुए जवानों में एसएचओ फिरोज डार भी मौजूद थे।

 

Advertising