चीन की धोखेबाजी पर पुलिस जवान की कविता वायरल, 'हमने बुद्ध दिया, उसने युद्ध'

Friday, Jun 19, 2020 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अपनी कविताओं के जरिए दुश्मनों को ललकारने वाले पुलिस जवान मनोज ठाकुर की एक पुरानी कविता इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान मनोज ठाकुर की इस पुरानी कविता को शेयर कर चीन को संदेश दे रहे हैं कि भारतीयों को किसी से कम नहीं समझना। जवान मनोज की इस कविता का वीडियो वैसे तो 2017 का है, लेकिन अब चीन के साथ तनातनी के माहौल के बीच फिर वायरल हो रहा है।

 

चार साल पुरानी इस कविता में जवान मनोज ठाकुर चीन को खूब खरी-खरी सुनाई थी। उन्होंने तब कहा था- हमने उसको बुद्ध दिया था, उसने हमको युद्ध दिया, आज बंधा कफ़न शीश पर, जिसको आना है आ जाओ, चाऊं-माऊं, चीनी-मिनी जिसमें दम है टकराओ..... बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी पर हुई खूनी झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। चीन गलवान घाटी पर अपना कब्जा बता रहा है जबकि भारत ने इस दावे को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह भारत का हिस्सा थी और रहेगी।

Seema Sharma

Advertising