पुलवामा मुठभेड़: पुलिस ने दो पत्रकारों को भेजे सम्मन

Tuesday, Feb 01, 2022 - 02:12 PM (IST)

श्रीनगर: पिछले सप्ताह पुलवामा में हुई मुठभेड़ के संदेह के घेरे में कश्मीर के कुछ पत्रकार भी आए हैं। पुलिस ने दो पत्रकारों को इस संदर्भ में सम्मन भेजे हैं।


पुलवामा मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये थे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस संदर्भ मे पुलवामा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ को लेकर पत्रकारों ने गलत रिपोर्टिंग की थी।


एसचओ ने आरपीसी की धारा 160 के तहत दोनों पत्रकारों को सम्मन जारी किये हैं। दोनों को पुलिसस्टेशन पहुंचकर जांच में सहयोग करने को कहा गया।


रविवार को पुलिस ने कहा था कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादी मारे गये। वहीं बढ़गाम में भी एक आतंकवादी मारा गया था। पुलिस के अनुसार नैरा में मारे गये चार आतंकवादियों में से एक जैश का मोस्टवांटेड आतंकवादी जाहिद उर वानी था।
 

Monika Jamwal

Advertising