कश्मीर में व्हाट्सएप पर अफवाहें फैलाने वालों पर अब पुलिस हुई सख्त

Monday, Mar 20, 2017 - 12:22 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में शांति तथा कानून व्यवस्था बिगाडऩे के लिए फर्जी रिपोर्ट और अफवाहें फैलाने के बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने कहा कि अभी तक ऐसे 30 व्हाट्सएप ग्रुपों जो फर्जी खबर और अफवाहें, वाइस नोटों को वायरल कर अराजकता फला रहे हैं की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्हाट्सएप ग्रुपों का उपयोग करने वाले कुल 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 11 ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर और 54 ग्रुप सदस्य है।


पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ ऐसे गु्रपों की पहचान भी की गई है जिनके विदेशी एडमिनिस्ट्रेटर और सदस्य है। वहीं, वीडियोग्राफी और अन्य माध्यमों से उचित और सत्यापन के बाद कुल 72 लोगों को पत्थरबाजी और दंगों के लिए हिरासत में ले लिया गया है। इनमें से 39 लोगों को विभिन्न एफ.आई.आर. के तहत बुक किया गया है जबकि 33 लोगों को परामर्श के बाद रिहा कर दिया गया है।


इसके अलावा कुल 18 ओ.जी.डब्लु को भी हिरासत में ले लिया गया है और नागरिकों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हालिया आतंकी हमलों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और अधिक  लोगों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

 

Advertising