IPL खिलाडिय़ों पर आतंकी हमले की खबरों को मुंबई पुलिस ने बताया फर्जी

Saturday, Apr 13, 2019 - 01:08 PM (IST)

मुंबई: शहर की पुलिस ने शनिवार को बताया कि दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्ट़ेडियम पर अभी चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।  पुलिस ने कहा कि स्टेडियम को खतरे की फर्जी खबरें’’ शुक्रवार से फैलाई जा रही हैं। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मंजुनाथ सिंगे ने कहा, आईपीएल मैचों के दौरान वानखेड़े स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर कोई खास खुफिया सूचना नहीं है।’’

पुलिस ने की लोगों से अपील
उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस शहर को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाती रही है और आगे भी सुरक्षा के सबसे कड़े संभव कदम उठाती रहेगी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों और फर्जी खबरों पर यकीन नहीं करने की अपील की।  वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होना है।     

Anil dev

Advertising