ग्रेवाल आत्महत्या के संबंध में पुलिस ने तीन व्यक्तियों से की पूछताछ

Sunday, Nov 06, 2016 - 01:39 AM (IST)

नई दिल्ली: आेआरआेपी के मुद्दे पर कथित रूप से आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक की आत्महत्यासंबंध में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को तीन व्यक्तियों से पूछताछ की। 70 वर्षीय पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने एक नवंबर को जवाहर भवन के पीछे लॉन में जहर खा लिया था। जवाहर भवन में ही विदेश मंत्रालय स्थित है। उन्हें आरएमएल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

ग्रेवाल आेआरआेपी के मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय में ज्ञापन सौंपने के लिए अपने तीन साथियों के साथ दिल्ली आये थे। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके साथ मौजूद रहे राजकुमार नामक व्यक्ति एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। पृथ्वी और जगदीश भी भूतपूर्व सैनिक हैं। पूछताछ के लिए उन्हें अपराध शाखा के दफ्तर बुलाया गया। हमने उस दौरान हुए घटनाक्रम का सही सही पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद सभी को जाने दिया गया।

Advertising