जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर पुलिसकर्मी, हिजबुल ने जारी की नई लिस्ट

Saturday, Sep 22, 2018 - 11:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मी अब हिजबुल आतंकियों के निशाने पर हैं। हिजबुल मुजाहिदीन ने शनिवार को पुलिसकर्मियों को धमकी भरी नई सूची जारी की है। सोशल मीडिया के माध्यम से हिजबुल ने पुलिसकर्मियों को नौकरी छोड़ने की चेतावनी दी है।

इससे पहले शुक्रवार को शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा करके गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। खबरों के मुताबिक यह कायराना हरकत प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा ने विशेष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की।

अधिकारियों ने बताया कि इस आतंकवादी हमले ने 1.2 लाख कर्मियों वाले बेहद मजबूत जम्मू-कश्मीर पुलिस बल को हिलाकर रख दिया है। शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान कॉस्टेबल निसार अहमद, दो विशेष पुलिस अधिकारियों- फिरदौस अहमद और कुलवंत सिंह के तौर पर हुई है।

 

Yaspal

Advertising