कोरोना को हराने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद, डर कर भाग रहे लोग

Saturday, Apr 04, 2020 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रहा है। भारत भी इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की चपेट में है।  इस संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है।



इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर सरेआम घूम रहे हैं। वही, देश में कोविड-19 के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी के खतरों के प्रति लोगों को आगाह करने और घरों में रहने रहने के लिए  पुलिस 'भूतों' की मदद भी ले रही है। 


दरअसल विजय नगर पुलिस ने स्वयंसेवकों का दल तैयार किया है जो भूत के हुलिए में खासकर झुग्गी बस्तियों में पहुंचते हैं और लोगों को इस महामारी के खिलाफ जागरुक करते हैं।  जो लोग शहर में कर्फ्यू लगा होने के बावजूद घर से बाहर देखे जाते हैं, उन्हें भूत के हुलिए वाले हमारे स्वयंसेवक अपने डरावने अभिनय से आगाह करते हैं कि अगर वे बगैर किसी वजह के बाहर घूमेंगे तो कोरोना का भूत उन्हें पकड़ लेगा। भूत को देखते ही लोग घरों में भागने लग पड़ते हैं।

Anil dev

Advertising