पुलिस वाले ने भिखारी से छीने पैसे, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

Thursday, Aug 24, 2017 - 07:17 PM (IST)

जम्मू: एक पुलिसकर्मी चंद पैसों के लिए इतना लालची हो गया कि भीख मांगकर जीवन यापन करने वाली महिला को नहीं छोड़ा लेकिन भिखारी से पैसे लेते उसका वीडियो बना लिया गया। जब उसके कारनामों की खबर आला अधिकारियों को लगी तो उन्होंने उस पुलिस कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया। घटना जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की है। यहां एक भिखारी से कथित तौर पर पैसे छीनने के आरोप में उस पुलिस वाले को गिरफ्तार कर लिया। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो क्लिप में कुछ दिन पहले हेड कांस्टेबल को एक भिखारी से पैसे 'छीनते' हुए देखा गया था। रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहन लाल ने बताया कि इस घटना के बाद हेड कांस्टेबल मुनव्वर हुसैन को निलंबित कर दिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि रामबन पुलिस लाइन से संबंद्ध उस पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है। जानकारी के मुताबिक इस हेड कांस्टेबल को शराब पीने की बुरी लत की वजह से किश्तवाड़ से तबादला कर रामबन में तैनात किया गया था। 

Advertising