पुलिस के ‘डायल 100’ ने बचाई युवक की जान

Friday, Mar 23, 2018 - 11:28 AM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर के मश्हूर परि महल में पहाड़ी पर सेल्फि लेते समय युवक नीचे गिर कर घायल हो गया जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के ‘डायल 100’ ने युवक की जान बचा ली। इस बात का खुलासा एक कॉलेर ने किया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि घटना के बारे में सूचित किए जाने पर पास के ‘डायल 100’ दल ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और बिना समय गवाए मौके पर पहुंच गए। प्रतिक्रिया देने में सिर्फ 7 मिनट लगे और ‘डायल 100’ प्रतिक्रिया वाहन ने घायल युवक को उपचार के लिए श्रीनगर के एस.एम.एच.एस. अस्पताल शिफ्ट कर दिया। 


सूत्रों के अनुसार युवक की पहचान फयाज अहमद निवासी करनाह कुपवाड़ा के रुप में हुई हैं। युवक श्रीनगर के डिग्री कॉलेज बेमिना में पढ़ाई कर रहा है। इस बीच अस्पताल ले जाते समय उसके परिवार सदस्यों को घटना के बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद घायल युवक के परिवारवाले भी अस्पताल पहुंच गए और इस तरह से ‘डाइल 100’ प्रतिक्रिय दल ने मानवता को बचाने और लोगों की मदद करने के लिए फिर एक बार अंतहीन कार्य किया। 

Punjab Kesari

Advertising