पुलिस ने भीमा-कोरेगांव में हुई तोड़-फोड़ से संबंधित 2,000 से ज्यादा वीडियो जुटाए

Wednesday, Jan 10, 2018 - 01:21 AM (IST)

पुणेः पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र बंद के दौरान तीन जनवरी को तोड़-फोड़ की हुयी घटनाओं से जुड़े 2,000 से ज्यादा वीडियो जुटाए हैं। पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव में स्मारक देखकर लौट रहे दलितों के साथ हुई हिंसा के दो दिन बाद दलित नेता और भरीप बहुजन महासंघ अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने राज्य भर में बंद का आह्वान किया था।

मुंबई सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर बंद के दौरान तोड़-फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई। पुणे ग्रामीण पुलिस मुख्यालय से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया, च्च्हमने 2,000 से ज्यादा वीडियो रिकॉर्डिंग जुटाए हैं।

यह रिकर्डिंग या तो पुलिस र्किमयों ने अपने मोबाइल फोन के वीडियो कैमरे से कैद किए हैं या सीसीटीवी कैमरे के हैं।उन्होंने कहा कि विभिन्न तबकों के लोग इन उपद्रवियों को पहचानने में हमारी मदद कर रहे हैं।   

इसी बीच सरकार ने राहुल फतंगले के परिवार को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा है। फतंगले की मौत एक जनवरी को भीमा-कोरेगांव में हिंसा के दौरान हो गई थी।    

 
 

Advertising