पुलिस का दावा, किश्तवाड़ हत्याओं के पीछे शामिल समूह का पता चला

Tuesday, Apr 30, 2019 - 12:27 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि उसने किश्तवाड़ में आरएसएस नेता और परिहार बंधुओं की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार हमलावरों का पता चल गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। 9 अप्रैल को आरएसएस नेता और उनके सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी गई थी जबकि पिछले वर्ष नवंबर में परिहार बंधुओं की हत्या कर दी गई थी। पुलिा का कहना है कि हमलावरों में जाहिद का नाम एक शख्स भी शामिल है जो अब आतंकी बन गया है और ओसामा के साथ है।


जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी एम के सिन्हा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि ओसमा लश्कर और हिज्ब के उन सात आतंकियों में से एक है जो किश्तवाड़ में सक्रिय हैं। पुलिस के अनुसार अभी तक आतंकियों के ठिकानों का पता नहीं चल पाया है पर जल्द ही पुलिस यह भी पता लगा लेगी। पिछले महीने ही पुलिस ने सात आतंकियों के पोसटर जारी किये थे और उनकी खबर देने वालों को नौकरी और पैसों की पेशकश भी की थी। किश्तवाड़ एक पहाड़ी क्षेत्र है और एक दशक पहले ही इसे आतंकीमुक्त घोषित किया गया। पुलिस का दावा है कि किश्तवाड़ हत्याओं में शामिल लोगों को अब जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
 
 

Monika Jamwal

Advertising