राशन के ट्रक में छिप कर अंबाला से आ रहा था घर, पुलिस ने  क्वारंटीन सेंटर में भेजा

Thursday, Apr 16, 2020 - 11:36 AM (IST)

साम्बा (संजीव): जिला पुलिस ने आज व्यक्ति को अपना यात्रा इतिहास छिपाने और जानबूझ कर कोरोना वायरस फैला कर लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी का नाम स्वर्ण सिंह पुत्र जबर सिंह बताया गया है जो मंगूचक-राजपुरा (घगवाल) का रहने वाला है।  पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति अपने घर मंगूचक पहुंचने के लिए अंबाला (हरियाणा) से आ रहे एक राशन से लदे ट्रक में लिफ्ट लेकर बैठ गया था। घर पहुंचने की कोशिश में इसने गैरकानूनी रूप से रास्ते में विभिन्न प्रतिबंधित रेड जोन्स को पार किया लेकिन घगवाल पुलिस ने खबर मिलते ही इसे धर दबोचा व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से इसे पकड़ कर घगवाल के शिवम रिज़ार्ट में बनाए क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया।

 

पुलिस के अनुसार इन आरोपी ने पूछताछ करने पर खुलासा किया कि वह हरियाणा के अंबाला से आवश्यक वस्तुओं की एक ट्रक में लिफ्ट लेने के बाद घर पहुंचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति जानता है कि यह बीमारी जीवन के लिए खतरनाक है, लेकिन इसके बावजूद उसने अम्बाला से घगवाल तक की यात्रा करके लापरवाही/दुर्भावना से यह हरकत की है, अपने यात्रा इतिहास को छिपाते हुए विभिन्न रेड जोन को पार किया है, जिससे उसके परिवार के सदस्यों और बड़े पैमाने पर आम जनता की जान को खतरा पैदा हुआ। आम लोगों के लिए खतरनाक और संक्रामक बीमारी कोविड-19 के प्रसार को लापरवाही और दुर्भावनापूर्ण तरीके से बढ़ावा देने के लिए घगवाल थाने में इस व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 269,270 व 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Monika Jamwal

Advertising