एसएमएचएस आतंकी हमला : पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

Thursday, Feb 08, 2018 - 01:43 PM (IST)

श्रीनगर: पुलिस ने वीरवार की रात पुलवामा से दस लोगों को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर यह आतंकियों के ओजीडब्लयू हैं और इन्हें एसएचएमएस आतंकी हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकी नावीद जटट भागने में कामयाब रहा। श्रीनगर से पुलिस से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पुलवामा से संदिग्ध लोगों को अपनी हिरासत में लिया है।


गिरफ्तार किए गए दस लोगों में से सात की पहचान ललहार के शकील भट्ट, सिंगो नारबल के टिका खान, किरसीगाम के जान मोहम्मद, जावेद राथर और उसका भाई मंजूर राथर निवासी बेबगामबाग, सिंगो नारबल के शकील वानी और पिहू के सईद तजामुल के रूप में हुई है। एसएसपी पुलचामा मोहम्मद असलम चौधरी ने गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है। एक उच्च अधिकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त करके गिरफ्तारियां की गई हैं। पुलिस के अनुसार चार लोग अस्पताल के भीतर आए जबकि तीन ने बाहर से कवर फायर दिया। पुलिस ने इस संदर्भ में एक बाइक भी सीज की है जिस पर बैठकर आतंकी भाग निकले। नावीद अभी भी फरार है और पुलिस उसे तलाश रही है। आतंकी नावीद जाट चार वर्षों से पुलिस हिरासत में था।
 

Advertising