कश्मीर में शांति के लिए पुलिस ने की सहयोग की अपील

Thursday, Apr 12, 2018 - 06:29 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर घाटी में शासन और शांति सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है। अलगाववादियों ने कल यहां चार युवकों की मौत के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया था।  कुलगाम में कल मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में युवकों की मौत हुई थी। कुलगाम के खुदवानी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद तथा दो अन्य घायल हो गए थे। आतंकवादी यहां से फरार हो गए थे। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि आज श्रीनगर के कुछ भागों में प्रतिबंध रहेगा जिससे लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

 

उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध अस्थायी हैं और सहायता के लिए है। किसी असुविधा की स्थिति में लोग पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।  प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, आपकी पुलिस शासन और शांति सुनिश्चित करने में नागरिकों से सहयोग करने की मांग करती है। आपको आज श्रीनगर के कुछ भागों में प्रतिबंध देखने को मिलेगा। इससे असुविधा हो सकती है, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह प्रतिबंध अस्थायी हैं। किसी भी सहायता के लिए आप 100 पर फोन कर सकते हैं।  प्रवक्ता ने आम लोगों से मुठभेड़ स्थल के समीप नहीं जाने की अपील दोहरायी गयी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने पहले ही इस मामले में कश्मीर घाटी में प्रतिबंध के आदेश दिए हैं। 
 

Monika Jamwal

Advertising