पुलस्त नदी में बह कर पीओके चले गए युवक का शव पाकिस्तान ने लौटाया

Wednesday, Aug 22, 2018 - 02:17 PM (IST)

पुंछ : जिले के चक्कां दा बाग की राहें मिलन के रास्ते तीन दिन पहले पुलस्त नदी में बह कर पीओके चले गये गांव जलास के एक युवक के शव को पाक सेना और पीओके प्रशासन ने पूरे सम्मान के साथ भारतीय सेना और जिला प्रशासन के अधिकारियों को लोटाया। शव का पोस्ट मार्टम करवाने के उपरान्त उसे देर रात्री परिजनों के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव जलास निवासी बाग हुसैन का 22वर्षिय पुत्र मोहम्मद इरशाद पुलस्त नदी में बह गया था।


परिजनों, रिश्तेदारों और पुलिस ने युवक के शव को नियंत्रण रेखा तक तलाश किया परन्तु शव नहीं मिला। जिससे मृतक युवक के परिजन एंव रिश्तेदार बुरी तरह दुखी थे। इस बीच मंगलवार को देर शाम पाक सेना की तरफ से भारतीय सेना को इस बात की सूचना दी गई कि उन्हें पीओके के तैत्रिनोट क्षेत्र में नदी से एक युवक का शव मिला है जो कि भारतीय क्षेत्र का हो सकता है। इस सूचना के बाद सेना ने पुलिस और जिला प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी। इस बीच पाक सेना की तरफ से मृतक के शव का फोटो भी इस तरफ सेना को दिया गया। जिस पर प्रशासन द्वारा नायब तहसीलदार गुलपुर मोहम्मद अफजल के माध्यम से मृतक के परिजनों से फोटो पर शव की पैहचान करवाई जिसके उपरान्त नायब तहसीलदार की अगुवाई में मृतक के परिजन चक्कां दा बाग की राहें मिलन पर पहुंचे जहां दोनों तरफ के सैन्य अधिकारियों ने राहें मिलन के गेट खोले तो पाक अधिकृत क्षेत्र की तरफ से ताबूत में डाल कर शव को इस तरफ दिया।  
 

Monika Jamwal

Advertising